Tuesday 1 March 2016

Exam Oriented Current Affairs for the Month of February 2016-www.KICAonline.com

Exam-Oriented-Current-Affairs-for-the-Month-of-February-2016-www.KICAonline.com

Exam Oriented Current Affairs for the Month of February 2016-www.KICAonline.com

Top Headlines – 01.03.2016



1. Shri Dinesh Sharma, Additional Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance and India’s Governor to the International Fund for Agriculture Development (IFAD).

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री दिनेश शर्मा अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) की संचालन परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
2. Prime Minister Narendra Modi appointed Shri Vinod Rai, Former CAG of India, as the Chairman of Banks Board Bureau.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व कैग प्रमुख श्री विनोद राय को बैंक्स बोर्ड ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया।
3. Most Prestigious Oscar awards for cinema were announced for the year 2016. Leonardo DiCaprio won the Best Actor Award for “The Revenant” and Brie Larson won the Best Actress Award for “Room”.
सिनेमा के लिए सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड 2016 का ऐलान किया गया। लियोनार्डो डिकैप्रियो का ‘‘द रेवनैंट’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और ब्री लार्सन को ‘‘रूम’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला।
4. Indian Sound Designer Resul Pookutty became the first Asian to win the award for best sound for documentary “India’s Daughter” at the coveted Motion Picture Sound Editors’ 63rd annual Golden Reel Awards
भारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को चर्चित डॉक्यूमेंट्री इंडियाज‘ डॉटरके लिए मोशन पिक्चर्स एडिटर्स 63वें वार्षिक गोल्डन रील अवार्ड से नवाजा गया है। ये अवार्ड जीतने वाले वे पहले एशियन बन गए हैं।
5. South Indian Actor-comedian Kumarimuthu died. He was 77.
दक्षिण भारतीय अभिनेता-कॉमेडियन कुमारीमुथू का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
6. Switzerland tennis Player and World number four Stan Wawrinka defeated Marcos Baghdatis to win the Dubai Tennis Championship.
स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी और दुनिया के चौथे वरीयता प्राप्त स्टान वावरिंका ने मार्कस बघदातिस को हरा दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।
7. Finance Minister, Arun Jaitley presented the Union Budget for 2016-17. The Union Budget 2016-17 is based on ‘Transform India’.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया। वर्ष 2016-17 का आम बजट ट्रांस्फार्म इंडिया’ पर केन्द्रित है।

Top Headlines – 29.02.2016

1. The Union Home Minister Shri Rajnath Singh inaugurated Integrated Operations Control Room (IOCR), Bhaskaracharya Institute for Space Applications and Geo Informatics (BISAG) & Tele-medicines projects.
केन्द्री य गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने समेकित ऑपरेशन नियंत्रण कक्ष (आईओसीआर)भस्कारराचार्य इंस्टीपट्यूट फॅार स्पेrस एप्लीरकेशन एंड जियो इंफोरमेटिक्सय (बीआईएसएजी) और टेली मेडिसिन परियोजना का उद्घाटन किया।
2. The Afghan passport has been identified as the least powerful in the world and the German Passport is the most powerful passport in the world for third year in row. Indian Passport has been placed at 48th position in the list of 50 Most Powerful Passports in the world.
अफगान पासपोर्ट को दुनिया में सबसे कमजोर पासपोर्ट माना गया हैजबकि जर्मन पासपोर्ट लगातार तीसरी बार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट करार दिया गया है। भारतीय पासपोर्ट को 50 सबसे शक्तिशाली यात्रा दस्तावेजों की सूची में 48वें पायदान पर रखा गया है।
3. Gianni Infantino of Switzerland has been elected as the President of World football’s governing body (FIFA). He will replace 79 years old Sepp Blatter. Gianni is also the General Secretary European Governing body (UEFA).
स्विट्जरलैंड के जियानी इनफैनटिनो फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। जियानी 79 वर्षीय सैप ब्लाटर की जगह लेंगे। जियानी यूरोपियन गवर्निग बॉडी (यूईएफए) के महासचिव भी हैं।
4. President Pranab Mukherjee launched country’s largest conservation project and Kerala’s first green project ‘Muziris Heritage project’ at the oldest port town, about 50 km from Kochi.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने केरल में कोच्चि से 50 किलोमीटर दूर सबसे पुराने बंदरगाह शहर कोडुंगल्लूर में देश की सबसे बड़ी संरक्षण परियोजना और केरल की पहली हरित परियोजना मुजिरिस विरासत परियोजना’ का शुभारंभ किया।
5. Bollywood actor Ranveer Singh will be awarded with the Master Dinanath Mangeshkar Award.
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
6. Malyalam Filmmaker Rajesh Pillai died. He was 41.
मलयालम फिल्मकार राजेश पिल्लई का निधन हो गया। वह 41 साल के थे।
7. The Academy of Science Fiction, Fantasy and Horror Films has nominated India’s mega-budget film “Baahubali: The Beginning” for the 42nd Saturn Awards under five categories.
एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शनफैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स ने भारत की बड़े बजट की फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग’ को 42वें सैटर्न अवॉर्ड के लिए पांच वर्गो में नामित किया है।
8. Uttarakhand’s Gurmeet Singh turned out to be the winner as a record number of seven Indian 20 km race walkers bettered the Rio Olympics qualifying standards on a fast Jaipur course in the National Championships.
उत्तराखंड के गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 20 किमी पैदल चाल का स्वर्ण पदक जीता जबकि रिकार्ड सात भारतीय रियो ओलंपिक का क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने में सफल रहे।
9. According to the Economic Survey 2015-16, India is far from being a full tax-paying democracy with about 5.5 per cent of the people who earn paying tax and only 15.5 per cent of the net national income being reported to the tax authorities.
आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसारभारत केवल लगभग 5.5 प्रतिशत कर देने वाले लोगों के साथपूर्ण कर का भुगतान करने वाले लोकतंत्र से अभी बहुत दूर हैऔर शुद्ध राष्ट्रीय आय का केवल 15.5 प्रतिशत ही कर अधिकारियों को सूचित किया जाता है।

TOP HEADLINES – 26.02.2016
1.     The total number of billionaires from India has risen to 111, consolidating the country’s third position after China and the US and Industrialist Mukesh Ambani remains India’s richest person according to Hurun Global Rich List 2016.

हुरन ग्लोबल रिच लिस्ट 2016 के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 111 पर पहुंच गई है। इस तरह अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत अब चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है। उद्योगपति मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

2.     Tennis star Sania Mirza, Indian cricketer Virat Kohli and top-seeded badminton player Saina Nehwal lead the pack of over 50 Indians in Forbes’ inaugural list of top “promising young leaders and game changers” under the age of 30 in Asia.

टेनिस स्टार सानिया मिर्जाबल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे।

3.     Gujarat-cadre IAS officer Atanu Chakraborty was appointed as Director General, Directorate General of Hydrocarbons (DGH), Oil Ministry’s technical advisory arm for exploration and production.

गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। यह पेट्रोलियम मंत्रालय की उत्खनन एवं उत्पादन की तकनीकी सलाहकार इकाई है।

4.     Railway Minister Suresh Prabhu presented the Rail Budget 2016-17 in Lok Sabha. Union Minister for Railways, Suresh Prabhu has accounced a 33% sub-quota for women under all reserved categories in the 2016 Railway Budget.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में रेल बजट 2016-17 पेश किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016 में सभी आरक्षित श्रेणियों के तहत महिलाओं के लिए एक 33% उप-कोटा की घोषणा की है।

5.     With an aim to discourage cash transactions, the Union Cabinet approved withdrawal of surcharge, service charge and convenience fee on card and digital payments.

नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कार्ड और डिजिटल भुगतान पर अधिभारसेवा कर और सुविधा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया।

6.     The Union Cabinet gave approval to shipping ministry’s proposal for provision and operationalisation of credit of $150 million from EXIM Bank for development of Chabahar Port in Iran.

सरकार ने ईरान के साथ समुद्री व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उसके चाबार बंदरगाह के विकास के वास्ते 150 मिलियन की मदद मंजूर की। ईरान सरकार को यह राशि आयात निर्यात बैंक के जरिए दी जाएगी।

7.     The Union Cabinet has given its approval for signing of an Agreement between India and Maldives for the avoidance of double taxation of income from international air transport.

सरकार ने मालदीव के साथ अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन से प्राप्त आय पर दोहरे कर से बचाव के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।

8.     Indian batsman Yuvraj Singh completed 1000 runs in T20 Internationals. Yuvraj Singh became the fourth Indian after Suresh Raina, Virat Kohli, and Rohit Sharma to score 1,000 runs in Twenty20 Internationals.

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। युवराज यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहलीसुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

9.     Japanese car manufacturer Nissan named Indian cricketer Rohit Sharma as their new global ambassador.

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया।

10.  Veteran Pakistan actor Habib-ur-Rehman died in Lahore. He won Nigar Award for Aadmi (1958), Surayya (1961) and Lifetime Achievement Award.
पाकिस्तान के मशहूर फिल्म अभिनेता हबीब-उर-रहमान का लाहौर में निधन हो गया। उन्होंने आदमी (1958), सूर्या (1961) के लिए निगार पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता।

Top Headlines – 25.02.2016

1. The Indian economy is expected to grow at 7.4% in the current fiscal, slightly lower than 7.6% projected in advance estimates of Central Statistics Office, industry body FICCI said.

उद्योग निकाय फिक्की ने कहा है किमौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान हैयह सीएसओ के अनुमान 7.6 प्रतिशत से कम है।
2. RBI has extended the currency swap arrangement to SAARC nations till November 14, 2017. Under the arrangement, RBI will be offering swap arrangement up to an overall amount of USD 2 billion both in foreign currency and Indian rupee.
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दक्षेस देशों के साथ मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था की अवधि 14 नवंबर 2017 तक बढ़ा दी है। इसमें विदेशी मुद्रा और भारतीय रुपये में दो अरब डॉलर तक की अदला-बदली की व्यवस्था है।
3. Former Chief Justice of India Justice H. L. Dattu was selected as the next Chairperson of the National Human Rights Commission.
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच. एल. दत्तू को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अगला प्रमुख चुना गया।
4. Distinguished Scientist K. N. Vyas took over as the Director of Bhabha Atomic Research Centre (BARC). He succeeded Sekhar Basu, Chairman, Atomic Energy Commission and Secretary to the Government of India, Department of Atomic Energy.
वैज्ञानिक के. एन. व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) का नया निदेशक नियुक्त। उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बासु से पद का कार्यभार संभाला।
5. Justice Dinesh Maheshwari of Lucknow bench of the Allahabad High Court sworn-in as the chief justice of the Meghalaya High Court.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
6. The Assam Cabinet approved the detailed project report (DPR) for a Mass Rapid Transit System (MRTS) for Guwahati. The cabinet also gave green signal to setting up of the Guwahati Metro Rail Corporation Limited.
असम सरकार ने मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिये मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट ने गुवाहाटी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गठन के लिए भी मंजूरी प्रदान की।
7. Board of Control for Cricket in India (BCCI) vice-president C. K. Khanna has been appointed the principal advisor to the supervisory committee for the ICC World T20 matches to be held at the Ferozeshah Kotla stadium by retired Justice Mukul Mudgal.
बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. के. खन्ना को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसी विश्व टी20 के मैचों के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया।
8. Australia has replaced India at the top of the world’s test rankings with a 2-0 test series victory over New Zealand.
न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे स्थान पर धकेलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।
9. Indian tennis star Sania Mirza and her Swiss partner Martina Hingis defeated the Chinese pair of Yi-Fan Xu and Saisai Zheng in the WTA Qatar Open to extend their unbeaten streak to 41 matches.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में चीन की यि-फान झू और साईसाई झेंग को हरायायह उनकी लगातार 41वीं जीत है।
10. Union Minister of Heavy Industries & Public Enterprises (MoHI & PE), Shri Anant G Geete inaugurated a new state of the art and modern test facilities installed as a part of the National Automotive Testing and R & D infrastructure project (NATRiP) at International Centre for Automotive Technology (ICAT), Manesar in Gurgaon district of Haryana.
केन्‍द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री अनंत जी.गीते ने हरियाणा के गुड़गांव जिले के मानेसर स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केन्‍द्र (आईसीएटी) में राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तहत स्‍थापित नवीन अत्‍याधुनिक प‍रीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया।


Top Headlines – 24.02.2016      

1. The Finance Minister, Shri Arun Jaitley, inaugurated an exhibition on the “Coin and Currency of India” in the Great Hall of North Block.

वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने नार्थ ब्लॉक के ग्रेट हॉल में भारतीय सिक्के और मुद्रा” पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
2. Indian-origin Sikh officer Amar Singh appointed Kuala Lumpur’s Commissioner of Police. It is the highest police rank achieved by a Sikh in Malaysia.
भारतीय मूल के अधिकारी अमर सिंह को कुआलालम्पुर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह मलेशिया में किसी सिख को मलने वाला सर्वोच्च पुलिस पद है।
3. Pakistan parliament became the first in the world to completely run on solar power, a venture supported by China with USD Fifty Five million funding.
चीन द्वारा 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तपोषण सहायता के साथ पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की पहली संसद बन गई है।
4. India has yet again emerged as the world’s largest importer of arms, with Russia being the top supplier garnering 70% of the Indian market, a Stockholm-based think-tank said.
स्टॉकहोम स्थित एक थिंक टैंक ने कहा है कि भारत एक बार फिर से दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बन गया है जबकि रूस इस क्षेत्र का सबसे बड़ा निर्यातक है और 70 प्रतिशत भारतीय बाजार उसके हिस्से में है।
5. Actress Lucy Liu has been named as Harvard University’s Artist of the Year. The Harvard Foundation presented her with the honour at the Cultural Rhythms Festival for contributions to the performing arts and humanitarian work as UNICEF Ambassador.
अभिनेत्री लूसी लियू को इस साल के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया है। खबर के मुताबिक अभिनय और यूनीसेफ एम्बेसडर के रूप में मानवीय कार्यों में उनके योगदान को देखते हुए अभिनेत्री को क्ल्चरल रिदम्स फेस्टिवल में सम्मानित किया गया।
6. Long-distance runner Lalita Babar was named as the Sports Person of the Year in the India Sports Awards 2015.
लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर को इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2015 में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
7. National Award winner Malayalam film ‘Ottal’ has been named the best children’s film at the 66th Berlin International Film Festival and honoured with the Crystal Bear award in the ‘Generation KPlus’ section.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म ओट्टल’ को 66वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्मोत्सव में बाल निर्णायक मंडल का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। फिल्म को जेनरेशन के प्लस’ वर्ग में क्रिस्टल बियर से सम्मानित किया गया।
8. India’s Kumaravel Prem Kumar bagged silver in long jump at the 7th Asian Indoor Athletics Championships in Doha, Qatar. Prem Kumar cleared a creditable 7.92m in his final attempt to win the silver.
भारत के कुमारावेल प्रेम कुमार ने कतर स्थित दोहा में आयोजित सातवें एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता। उन्होंने 7.92 मीटर की दूरी तय करके यह पदक अर्जित किया।
9. Health Minister JP Nadda inaugurated international conference on Antimicrobial Resistance in New Delhi.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
10. According to WTA Tennis ranking American tennis player Serena Williams has remained on No.1 spot. Serena Williams hits 157 consecutive weeks at No.1, passing Martina Navratilova for the second-longest streak at No.1 in WTA history.
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके साथ ही वह लगातार 157 हफ्ते से नंबर-पर बनी हुई हैं और उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के 156 हफ्ते के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Top Headlines – 23.02.2016

1. The Prime Minister, Narendra Modi, launched the National Rurban Mission from Kurubhat, in Rajnandgaon district of Chhattisgarh. This scheme would complement the Smart Cities initiative by creating Smart Villages.
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने छत्तीaसगढ़ के राजनंदगांव जिले के कुरुभात नामक स्थाून से राष्ट्रीmय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया। यह योजना स्माीर्ट गांवों का निर्माण करके स्माजर्ट शहरों की पहल की पूरक बनेगी।
2. The Public Investment Board has approved the Rs. 800-crore proposal from India Post for setting up a payments bank. PIB, under the Finance Ministry, whets the investment proposals by state-run entities. The department is also in the process of finalising selection of a consultant for setting up of the India Post payments bank.
सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने भारतीय डाक को भुगतान बैंक की स्थापना के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। वित्त मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक निवेश बोर्डसरकारी संस्थाओं द्वारा निवेश प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान करता है। विभागभारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना के लिए एक सलाहकार के चयन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भी है।
3. K. Sanath Kumar has taken charge as the Chairman-cum Managing Director of Kolkata-based National Insurance Company. The post of CMD at National Insurance had been lying vacant for the last two years.
के. सनथ कुमार ने कोलकाता स्थित नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। नेशनल इंश्योरेंस में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद पिछले दो सालों से खाली पड़ा हुआ था।
4. The Environment Ministry has extended to December 2018 a scheme granting default Forest Department approval for public utility projects in Naxal-affected regions. Such a scheme has been in place since 2011 in 117 districts, including those in Jharkhand, Maharashtra and Telangana. This directive is an extension of this programme that lapsed in December 2015.
पर्यावरण मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोगिता परियोजनाओं को वन विभाग की स्वतः मंजूरी देने की योजना को दिसंबर 2018 तक बढ़ा दिया है। इस तरह की योजना 2011 से झारखंडमहाराष्ट्र और तेलंगाना सहित 117 जिलों में लागू थी। यह निर्देश दिसंबर 2015 में व्यपगत कार्यक्रम का एक विस्तार है।
5. “Swachh Parayatan Mobile App” was launched by Dr. Mahesh Sharma, the Minister of State (I/C) for Tourism & Culture and Minister of State for Civil Aviation at a function. This Mobile App is available on Google Search Engine as ‘Swachh Paryatan’ and initially it is available on Android Phones.
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति(स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प लॉन्च किया। यह मोबाइल एप्प स्वच्छ पर्यटन के रूप में गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध है। शुरु में यह एनड्रॉयड फोन पर उपलब्ध है।
6. Minister of Urban Development Shri M. Venkaiah Naidu asked the first batch of 20 cities selected in the first round of competition to launch respective smart city projects by 25th of June this year marking the one year of launch of the Mission by Prime Minister last year.
शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने प्रतिस्पर्धा के पहले चरण में चयनित 20 शहरों के प्रथम बैच से इस साल 25 जून तक अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री द्वारा इस मिशन का शुभारंभ किये जाने का एक साल इसी तारीख को पूरा हो रहा है।
7. Justice Vineet Saran will be the new Chief Justice of Orissa High Court. The new CJ will take oath on February 26. Prior to his present appointment, Justice Saran was officiating as a senior judge of Karnataka High Court.
न्यायमूर्ति विनीत सरन उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होगें। नए मुख्य न्यायाधीश 26 फरवरी को शपथ ग्रहण करेगें। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले जस्टिस सरन कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।
8. Aiming to strengthen India-UAE economic ties, Confederation of Indian Industry (CII) has signed an MoU with Dubai Exports to boost trade and explore business opportunities. CII, a non-government organisation, has signed an memorandum of understanding (MoU) with Dubai Exports, which works with other Dubai Government Departments to simplify the export process.
भारत-संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दुबई निर्यात व्यापार को बढ़ावा देने और व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सीआईआईएक गैर-सरकारी संगठन हैजिसने निर्यात प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दुबई में अन्य सरकारी विभागों के साथ काम करने वाले संगठन दुबई निर्यात के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
9. Nicole Kidman has won best actress in a play honours at London’s WhatsOnStage Awards for her depiction of a real-life scientific heroine in “Photograph 51.”
निकोल किडमैन ने एक नाटक फोटोग्राफ 51″ में एक वास्तविक जीवन की वैज्ञानिक नायिका के अपने चित्रण के लिए लंदन के व्हाट्स ऑन स्टेज पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान जीता है।
10. India has overtaken China’s air pollution levels in 2015 and the average particulate matter exposure was higher for the first time in the 21st century, a Greenpeace analysis of NASA satellite data has shown.As per World Health Organization (WHO), India is home to 13 out of 20 most polluted cities in the world.
भारत, 2015 में चीन के वायु प्रदूषण के स्तर से आगे निकल गया है और ग्रीनपीस द्वारा नासा के उपग्रह आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसारऔसत धूलकणों की मात्रा 21 वीं सदी में पहली बार अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसारदुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं।


Top Headlines – 22.02.2016

1. Kalikho Pul sworn in as Chief Minister of Arunachal Pradesh. Arunachal Pradesh Governor J P Rajkhowa swore him the oath of office.
कलिखो पुल ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल जेपी राजखोवा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
2. Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare Shri Shripad Yesso Naik inaugurated the Conference of Health/AYUSH Ministers of States/UTs in New Delhi.
आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने नई दिल्‍ली में राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य/आयुष मंत्रियों के सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।
3. India and Nepal signed nine agreements following delegation-level talks led by Prime Minister Narendra Modi and his Nepalese counterpart K. P. Sharma Oli.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में भारत और नेपाल ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
4. India and Armenia signed an agreement for cooperation in the field of agriculture sectors. The MoU envisaged various priority sectors such as plant-breeding, including agricultural crop seed-breeding and plant protection, etc.
भारत और आर्मेनिया ने कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन में पादप प्रजननकृषि फसल बीज प्रजनन और पादप संरक्षणइत्यादि विषय शामिल किये गये हैं।
5. Italian writer Umberto Eco has died. He was 84. Eco was best known for his 1980 work ‘The Name of the Rose’.
इतालवी लेखक अम्बेटरे इको का निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। इको को वर्ष 1980 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘‘द नेम ऑफ द रोज’’ के लिये जाना जाता है।
6. A Memorandum of Understanding (MoU) was exchanged between the Ministry of Defence (MoD) and the Skill Development Network (SDN) Trust for Collaboration on Technical and Program Management Support for the Skill Development programmes of the MoD.
रक्षा मंत्रालय के कौशल विकास कार्यक्रमों को तकनीकी और कार्यक्रम प्रबंधन सहायता प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्रालय और स्किल डेवलपमेंट नेटवर्क (एसडीएन) ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ।
7. Harper Lee, one of America’s most celebrated novelists whose masterpiece “To Kill a Mockingbird” has been read by millions worldwide, died. She was 89.
अमरीका की जानी-मानी उपन्यासकार हार्पर ली का निधन हो गया है। वे 89 वर्ष की थीं। उनका उपन्यास ‘’टू किल अ मोकिंगबर्ड’’ (To Kill a Mockingbird) विश्वभर में प्रसिद्ध है।
8. New Zealand captain Brendon McCullum set a new record for the fastest Test century. McCullum’s 54-ball century broke Sir Vivian Richards’ 30-year-old record of 56-ball century.
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम के नाम दर्ज हो गया है। मैक्लम ने 54 गेंदों पर शतक लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर शतक के 30 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया।
9. Bollywood actress Kajol was appointed as a part-time member of the Prasar Bharati Board which runs public broadcasters Doordarshan and All India Radio (AIR).
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को सरकारी प्रसारकों- दूरदर्शन एवं आकाशवाणी का संचालन करने वाले प्रसार भारती बोर्ड का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
10. Long jumper Mayookha Johny fetched India a gold medal while sprinter Dutee Chand settled for a bronze after shattering national record in 60m dash in the Asian Indoor Athletics Championships.
लंबी कूद की खिलाड़ी मयूखा जानी ने एशिया इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया जबकि 60 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली फर्राटा धाविका दुती चंद ने कांस्य पदक हासिल किया।
11. The International Monetary Fund has appointed Christine Lagarde for a second term as managing director.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने क्रिस्टिन लगार्ड को पाँच साल के लिए दुबारा प्रबंध निदेशक चुन लिया है।


Top Headlines – 20.02.2016      

1. India has assumed chairmanship of the influential bloc BRICS comprising five countries. External affairs ministry said that India has assumed the chairmanship of BRICS for the next Eleven months.

भारत ने पांच देशों के प्रभावशाली गुट ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण कर ली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया किभारत ने अगले 11 महीनों के लिए ब्रिक्स की अध्यक्षता को ग्रहण कर लिया है।
2. Chairman of State Bank of India Arundhati Bhattacharya launched ‘SBI Green PIN’. SBIGreen PIN is an easy and convenient way to generate Debit card PIN through various channels like ATM, Internet Banking, IVR and SMS.
भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने एसबीआई ग्रीन पिन’ लांच किया। ग्रीन पिन के तहत बैंक के एटीएमइंनटरनेट बैंकिंगआईवीआर या एसएमएस के जरिये भी ग्राहक डेबिट कार्ड पिन जेनरेट कर सकते हैं।
3. Veteran Hindustani classical singer Ustad Abdul Rashid Khan died in Kolkata. He was 107.
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का कोलकाता में निधन हो गया। वे 107 वर्ष के थे।
4. President Obama has named 106 researchers, including six of Indian origin, as recipients of the Presidential Early Career Awards for Scientists and Engineers, the highest US government honour for young independent researchers.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 106 विज्ञानियों और इंजीनियरों सहित छह भारतीय-अमेरिकी शोधार्थियों को अर्ली करियर अवार्ड फॉर सांइटिस्ट एंड इंजीनियर्स’ के लिए चयनित किया है। यह पुरस्कार अमेरिका का स्वतंत्र युवा शोधार्थियो को दिया जाने वाले शीर्ष पुरस्कार है।
5. The autobiography of Sachin Tendulkar ‘Playing It My Way’ has entered the Limca Book of Records for being the best-selling book.
सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग इट माई वे’ ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स’ की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड बनाया है।
6. Google Translate announced that now it will support 13 new languages. Google Translate can now handle 103 languages including Sindhi.
गूगल ट्रांसलेट ने घोषणा की है कि यह अब 13 नई भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा।इसमें सिंधी भी शामिल है। अब गूगल ट्रांसलेट पर 103 भाषाएं उपलब्ध हो गई हैं।
7. UK Sinha assumed charge as Chairman of the Securities and Exchange Board of India.
यूके सिन्हा ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष का पद संभाला।
8. The 2nd meeting of the Joint Working Group on Aircraft Carrier Technology Co-operation (JWGACTC), constituted under the auspices of the Indo – US Defence Trade and Technology Initiative concluded in New Delhi.
भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार एवं प्रौद्योगिकी पहल के तत्वावधान में गठित विमान वाहक प्रौद्योगिकी सहयोग पर गठित संयुक्त कार्य दल (जेडब्ल्यूजीएसीटीसी) की दूसरी बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
9. World Boxing Association sanctions maiden pro fight in India. The World Boxing Association (WBA) is one of four major organizations which sanction world championship boxing bouts.
विश्व मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) ने भारत में पहली पेशेवर मुक्केबाजी को मंजूरी दी। डब्ल्यूबीए चार अंतरराष्ट्रीय महासंघों में से है जो पेशेवर मुक्केबाजी में टाइटल मुकाबले को मंजूरी देता है।
10. The International Cricket Council (ICC) Cricket for Good and the UNICEF have launched the Team Swachh clinics along with the BCCI during the ICC World T20 Host City Tour.
भारत में टी-20 विश्व कप के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट फॉर गुड और यूनिसेफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ साझेदारी में टी-20 विश्व कप के मेजबान शहरों के दौरे के दौरान टीम स्वच्छता क्लीनिकों का उद्घाटन किया।


Top Headlines – 19.02.2016

1. Moody’s Investors Service has said that the Indian economy will grow at 7.5% in 2016 and 2017 as it is relatively less exposed to external headwinds, like China slowdown, and will benefit from lower commodity prices.
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2016-17 के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है क्योंकि यह चीन में नरमी जैसी बाह्य मुश्किलों से कम प्रभावित है और इसे जिंस मूल्यों में नरमी से फायदा होगा।
2. The Union Minister of Steel & Mines Shri Narendra Singh Tomar released Report on Identification of 100 Mineral Exploration Blocks and launched ‘Uncover’ project of the Geological Survey of India in New Delhi.
केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में 100 खनिज उत्खनन ब्लॉकों की पहचान पर रिपोर्ट जारी की और भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की अनावरण’ परियोजना का शुभारंभ किया।
3. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its ‘in principle’ approval to the LIGO-India mega science proposal for research on gravitational waves.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी।
4. The Fourth Edition of the India-Myanmar Coordinated Patrol (IMCOR) was successfully undertaken along the International Maritime Boundary Line (IMBL) in the Andaman Sea. Indian Navy Ships Saryu and Bitra along with Union of Myanmar Ships Aung Zeya and FAC 563 participated in the 4th IMCOR.
भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) का चौथा संस्करण अंडमान सागर में अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक सीमा रेखा (आईएमबीएल) के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। चौथे आईएमसीओआर में भारतीय नौसेना के पोत सरयू और बितरा ने म्यांमार की नौसेना के पोत आंग जेया और एफएसी 563 के साथ भाग लिया।
5. Former West Indies batsman Andy Ganteaume died.
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंडी गेंटम का निधन हो गया है। वे 95 वर्ष के थे।
6. Fashion designer Manish Arora was awarded with the Chevalier de la Legion d’Honneur (Knight of the Legion of Honour), France’s highest civilian honour.
फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया।
7. Shoppers in China can now use contact-less payment system ‘Apple Pay’ to make purchases after US tech giant Apple and Chinese bank card association ‘UnionPay’ launched the service.
चीन में अब लोग खरीददारी के लिए कॉन्टैक्ट-लेस पेमेंट सिस्टम एप्पल पे’ का उपयोग कर सकते हैं। अमेरिकी दिग्गज कंपनी एप्पल और चाइनीस बैंक ने कार्ड एसोसिएशन यूनियन पे’ की ओर से यह सेवा शुरू की ।
8. The Jharkhand government and Adani Group signed a Memorandum of Understanding (MoU) for investment of 15000 crore rupees in the state to set up a 1600 MW capacity thermal power plant.
झारखण्ड सरकार एवं अडानी समूह ने 15000 करोड़ रुपये के निवेश हेतु राज्य में 1600 मेगावॉट का थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की।
9. Environment Minister Prakash Javadekar launched the Environment Information System (ENVIS) portal and inaugurated the National interaction-cum-evaluation workshop.
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण सूचना प्रणाली (ईएनवीआईएस) पोर्टल का शुभारंभ और राष्ट्रीय संवाद-सह-मूल्यांकन कार्यशाला का उद्घाटन किया।
10. A Memorandum of Understanding (MoU) has been signed between IIPE and Andhra University to start the IIPE sessions during the academic year 2016-17. The MoU is for a period of 3 years till the period IIPE sets up the infrastructure in its own premises.
शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के दौरान आईआईपीई सत्र शुरू करने के लिए आईआईपीई और आंध्र विश्वविद्यालय ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू तीन साल से लेकर उस समय तक के लिए किया गया है जब तक कि आईआईपीई अपने परिसर में बुनियादी ढांचा स्थापित न कर ले।

Top Headlines – 18.02.2016

1. The Union Minster of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare Shri Shripad Yesso Naik launched the pilot project ‘Integration of Homoeopathy/Yoga with National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases & Stroke (NPCDCS) in Krishna District’ at Gudivada near Amaravati, Andhra Pradesh.
केन्द्री य आयुष राज्य मंत्री (स्व तंत्र प्रभार) और स्वा5स्य्यन एवं परिवार कल्यायण राज्यि मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने आंध्र प्रदेश में अमरावती के निकट गुडीवाड़ा में कृष्णा जिले में कैंसरमधुमेहहृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीेय कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस) के साथ होम्योरपैथी/योग का एकीकरण’ नामक पॉयलट परियोजना का शुभारंभ किया।
2. Boutros-Ghali, the former UN secretary general died. He was Ninety Three Years Old. He was the UN secretary general from 1992 to 1996.
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस बुतरस घाली का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। वह 1992 से 1996 तक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रहे थे।
3. The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) hiked the interest rate on provident fund from 8.75 percent to 8.8 Percent for 2015-16. It was announced by Union labour minister Bandaru Dattatreya.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने साल 2015-16 के लिए पीएफ ब्याज दर को 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इसकी घोषणा की।
4. Noted Malayalam novelist and short story writer Akbar Kakkattil passed away. He was Sixty Two Years Old.
मलयालम भाषा के प्रसिद्ध उपन्यासकार और लघुकथा लेखक अकबर कक्कात्तील का निधन हो गया। वह 62 साल के थे।
5. Indian Railways has won The National Chess team Championship for the first time. The 36th National Chess team Championship was held at Bhubaneswar.
भारतीय रेलवे ने पहली बार राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप जीती है। 36वीं राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी।
6. BAE Systems announced selection of Mahindra as its India partner for the nearly USD 700 million deal for the supply of 145 M777 howitzers, which are ultra light weight artillery guns having a strike range of 25 kms.
बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए अपने भागीदार के तौर पर महिंद्रा का चुनाव किया है जो बेहद हल्की तोपें है जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है।
7. The Space Applications Centre (SAC) of ISRO and Space Flight Laboratory (SFL) of University of Toronto Institute for Aerospace Studies are collaborating on developing the ‘Next Generation Earth Monitoring and Observation and Aerosol Monitoring’ (NEMO-AM) satellite.
इसरो का स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटोइंस्टिट्यूट ऐरोस्पेस स्टडीज की स्पेस फ्लाइट लैबरेटरी साथ मिलकर अगली पीढ़ी के धरती के प्रदूषण पर नजर रखने वाली सैटलाइट के विकास पर काम कर रहे हैं।
8. Cabinet approves Agreement for collaborative activities in the area of Traditional Medicine between Ministry of AYUSH and the World Health Organization.
सरकार ने भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण और मान्यता के लिए आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच एक समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
9. India signed off 12th South Asian Games with a record breaking performance grabbing 308 medals including 188 gold medals.
भारत ने दक्षिण एशियाई खेलों के 12वें संस्करण में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 188 स्वर्ण समेत कुल 308 पदक हासिल कर खेलों का शानदार समापन किया।
10. The Union Cabinet gave its ex-post facto approval for signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Singapore Cooperation Enterprise (SCE), an Agency of Government of Singapore on cooperation in the field of Urban Planning and Governance.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी नियोजन एवं गवर्नेंस के क्षेत्र में सहयोग के लिए सिंगापुर सरकार की एक एजेंसी सिंगापुर सहयोग उद्यम (एससीई) के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) को अपनी पूर्वव्यापी स्वीकृति दी।
11. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi today gave its ex-post facto approval for Memoranda of understanding (MoU) signed between India and various countries for cooperation in the field of agriculture and allied sectors.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के लिए विभिन्न देशों के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी।

February 17, 2016
1. In order to give an impetus to the growth of the Food Processing Sector in Jharkhand, the first Mega Food Park in the State promoted by M/s. Jharkhand Mega Food Park Pvt. Ltd. was inaugurated by Smt. Harsimrat Kaur Badal, Union Minister of Food Processing Industries at Village Getalsud, District Ranchi.
झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य। में पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्कीरण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया।
2. A member from Pakistan Muslim League – Nawaz (PML-N) Sheikh Ansar Aziz was elected as the first-ever mayor of capital city Islamabad.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्य शेख अंसर अजीज को इस्लामाबाद शहर का अब तक का पहला महापौर चुना गया है।
3. Ministry of Railways and the Ministry of Enterprise and Innovation of the Kingdom of Sweden signed a Memorandum of Understanding (MoU) on Technical Cooperation in Rail Sector.
भारत और स्वीडन ने भारतीय रेलवे के तकनीकी उन्नयन के लिये सहयोग के एक करार पर हस्ताक्षर किये।
4. The Union Finance Minister Arun Jaitley inaugurated the Non-Tax Receipt Portal (NTRP), developed by the Office of Controller General of Accounts (CGA).
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (सीजीए) के कार्यालय द्वारा विकसित नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल (एनटीआरपी) का उद्घाटन किया।
5. LAMITYE 2016, the 7th joint military training exercise between the Indian Army and the Seychelles People’s Defence Forces (SPDF) began.
भारत एवं सेशेल्स के मध्य आयोजित किया जाने वाला सातवां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यासलामिती 2016, सेशेल्स में भारतीय सेना एवं सेशेल्स पीपल्स डिफेंस फोर्सेज़ के मध्य आरंभ किया गया ।
6. India test-fired its indigenously developed Prithvi-II missile, which is capable of carrying 500 kg to 1000 kg of warheads, as part of a user trial by the army from a test range at Chandipur.
भारत ने चांदीपुर स्थित एक परीक्षण केंद्र से सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत देश में निर्मित पृथ्वी-मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का आयुध ले जाने में सक्षम है।
7. National Research Development Corporation, an Enterprise of Department of Scientific & Industrial Research, Ministry of Science & Technology, Govt. of India, New Delhi (NRDC) has entered into Memorandum of Agreement (MoA) with Indian Association for the Cultivation of Science (IACS), Kolkata for commercialization of technologies/ intellectual properties developed at IACS.
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के एक उद्यम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने कोलकाता स्थित इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (आईएसीएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किये।
8. In a major move to attract foreign investment worth $30 billion from Japan in the short term, the State Bank of India launched its Japan Desk here as a single nodal point catering to Japanese corporate.
देश में करीब 30 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के मकसद से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपना जापान डेस्क शुरू कियाजो जापानी कंपनियों के लिए एकल खिड़की की तरह से काम करेगा।
9. British filmmaker of Indian origin Asif Kapadia bagged a Grammy Award for his film “Amy”, a documentary on the life of late singer Amy Winehouse.
भारतवंशी फिल्म-निर्माता आसिफ कपाड़िया ने दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर आधारित अपने वृत्तचित्र एमी’ के लिए एक ग्रैमी पुरस्कार जीता है।
10. Rasna chairman Piruz Khambatta has been named ambassador of the government’s ‘Make in India’ initiative by the Government of India.
रसना के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पिरूज खंबाटा को सरकार ने मेक इन इंडिया’ पहल का अंबेसडर नियुक्त किया है।

February 16, 2016   

1. Chief Justice Dhirendra H. Waghela (61 year old) of the Orissa High Court was sworn-in as the new Chief Justice of the Bombay High Court on Monday
ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश धीरेंद्र एच. वाघेला (61) ने बंबई उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
2. Chief Justice of America Justice Antonin Scalia died. He was 79.
अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एंटोनिन स्कैलिया का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
3. The 24th National Homoeopathic Congress ‘Homeo-Vision 2016’ was inaugurated by the Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health and Family Welfare, Shri Shripad Yesso Naik in Nagpur.
केंद्रीय आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्री श्रीपद येस्‍सो नाईक ने नागपुर में 24वें राष्‍ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस होमियो-विजन 2016’ का उद्घाटन किया।
4. Famous Malayalam poet and Jnanpith-winner Ottaplakkal Neelakandan Velu Kurup (O N V Kurup) passed away. He was 84.
ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेताप्रसिद्ध मलयाली कवि और गीतकार ओट्टपलक्कल नम्पियाटिक्कल वेलु कुरुप (ओ.एन.वी. कुरुप ) का निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे।
5. Department of Electronics & Information Technology and M/s. Canbank Venture Capital Fund Ltd Launched Electronics Development Fund (EDF) in Mumbai.
इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और मैसर्ज कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड ने मुम्बई में इलैक्ट्रॉनिक्स विकास कोष (ईडीएफ) का शुभारम्भ किया।
6. The President of India, Shri Pranab Mukherjee presented the Infosys Prizes for the year 2015 in New Delhi. The Infosys Prizes has been established by the Infosys Science Foundation with the aim of making heroes and role models of exemplary researchers, whose work makes a difference to their field.
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में 2015 का इंफोसिस पुरस्कार प्रदान किए। इंफोसिस साइंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित इस पुरस्कार को उन हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अनूठे अनुसंधान के जरिये रोल मॉडल की भूमिका निभाई हो।
7. Indian tennis star Sania Mirza and her Swiss partner Martina Hingis won the St. Petersburg Ladies Trophy and extended their remarkable winning streak to 40 matches in the process.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस साथी मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्राफी के युगल खिताब पर कब्जा कर लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ खेलते हुए लगातार 40वीं जीत हासिल की है।
8. Noted music director Rajamani died. He was 60.
मशहूर संगीतकार राजामणि का निधन हो गया। वह 60 साल के थे।
9. Gemini Arabians have won the maiden edition of Masters Champions League (MCL) by defeating Leo Lions in the final match.
जेमिनी अरेबियन्स ने खिताबी मुकाबले में लियो लायन्स को हराकर मास्टर्स चैंपियंस लीग (एमसीएल) टूर्नामेंट के पहले सत्र का खिताब अपने नाम कर लिया।
10. ‘The Revenant’ won the Best Film and Leonardo DiCaprio won the Best actor Award at the 69th British Academy Films Awards (BAFTAs).
69 वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म एवं टेलीविजन आर्ट्स पुरस्कार (बाफ्टा) समारोह में फिल्म द रेवेनन्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और डि कैप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया।
11. West Indies defeated three time champions India by five wickets in the final match to win their maiden U-19 Cricket World Cup.
आईसीसी यू-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने तीन बार की चैम्पियन



Top Headlines – 15.02.2016

1. Prime Minister Narendra Modi inaugurated ‘Make in India Week’ in Mumbai. Over 2,500 international and 8,000 Indian companies are scheduled to participate in the exhibition which will go on for a week.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में देश के पहले मेक इन इंडिया’ सप्ताह का उद्घाटन किया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस औद्योगिक आयोजन में 2,500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और 8,000 भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
2. India’s Ambassador to Tajikistan Biraja Prasad passed away. Biraja Prasad, a 1998 batch Indian Foreign Service officer of Odisha, was the youngest IFS officer to be appointed as India’s Ambassador to any country.
ताजिकिस्तान में भारत के राजदूत बिराजा प्रसाद का निधन हो गया। राजदूत बिराजा प्रसाद ओडिशा के वर्ष 1998 बैच के एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी थे। बिराजा प्रसाद किसी भी देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किए जाने वाले सबसे कम उम्र के आईएफएस अधिकारी थे।
3. The first Mega Food Park of Madhya Pradesh promoted by M/s Indus mega Food Park Pvt. Ltd was inaugurated by Smt. Harsimrat Kaur Badal, Union Minister of Food Processing Industries at Village Panwa, Tehsil Kasarwad, District Khargone.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल नेमध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए खरगौन जिले की कसारबाढ़ तहसील के पनवा गांव मेंमैसर्स इंडस मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड द्वारा विकसित राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
4. New Zealand Captain Brendon McCullum becomes the first cricketer to play 100 continuous Tests since debut, without missing a single Test in between. McCullum is only the third New Zealand player after Stephen Fleming and Daniel Vettori to play 100 tests for New Zealand.
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम लगातार सौ टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वे टेस्ट मैचों का शतक पूरा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले डेनियल विटोरी (112) और स्टीफन फ्लेमिंग (111) के नाम यह रिकॉर्ड है।
5. Ashok Chawla has been appointed as the chairman of TERI (The Energy and Resources Institute) Board.
अशोक चावला को टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
6. Thisara Perera became the fourth bowler to pick up a hat-trick in T20’s. He achieved this feat against India in the 2nd T20 match in Jharkhand.
श्रीलंका के थिसिरा परेरा टी-20 क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। परेरा ने झारखंड में भारत के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 में यह कारनामा किया।
7. Prime Minister inaugurated new building complex of Bombay Art Society, in suburban Bandra in Mumbai.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा मेंबॉम्बे आर्ट सोसायटी की नई इमारत का उट्घाटन किया।
8. Canadian Foreign Minister Stephane Dion and his Japanese counterpart Fumio Kishida agreed to work to boost ties between their two countries.
कनाडा के विदेश मंत्री स्टीफन डियोन और जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुये हैं।
9. The United Arab Emirates (UAE) appointed women ministers to the newly created portfolios for happiness and tolerance, and youth affairs.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रसन्नतासहिष्णुता एवं युवा मामले के नवनिर्मित मंत्रालयों के लिए महिला मंत्रियों को नियुक्त किया।
10. Retail inflation in January inched up to a 17-month high of 5.69 per cent, led mainly by a sharp acceleration in food prices.
खाद्य उत्पादों के महंगा होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई दर) जनवरी में 17 महीने के उच्च स्तर 5.69% पर पहुंच गई।


Top Headlines – 13.02.2016      

1. India and the United Arab Emirates (UAE) a wide-ranging set of 9 agreements, including on cyber security.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने साइबर सुरक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
2. Tamar Hahn of Israel took the charge as the director of the United Nations Information Centre (UNIC) in Buenos Aires. She was appointed by United Nations Secretary-General Ban Ki-moon.
इजराइल की तमर हाह्न ने ब्यूनस आयर्स स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (यूएनआईसी) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा नियुक्त किया गया।
3. In a landmark discovery of mankind, international scientists including from India claimed to have glimpsed the first direct evidence of gravitational waves, or ripples in space-time. This phenomenon was predicted by Albert Einstein almost a hundred years ago in his ‘General Theory of Relativity’.
मानव जगत की ऐतिहासिक खोज करते हुएभारत समेत अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने पहली बार गुरूत्वाकर्षण तरंगों की झलक पाने का दावा किया है। एक शताब्दी पहले प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सामान्य सापेक्षिकता सिद्धांत का प्रतिपादन करते हुए इन तरंगों के होने की बात कही थी।
4. Indian Golfer Anirban Lahiri Wins Hilton Asian Tour Golfer of the Year Award.
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने हिल्टन एशियन टूर गोल्फर आफ द ईयर पुरस्कार जीता ।
5. Minister for Planning, Development and Reforms Ahsan Iqbal announced that Pakistan has launched $500 million worth of projects for Afghanistan’s education, health and infrastructure sectors.
पाकिस्तान के योजनाविकास एवं सुधार मंत्री अहसान इकबाल ने अफगानिस्तान के लिए 500 मिलियन की परियोजनाओं की घोषणा की है। इस योजना के तहत शिक्षास्वास्थ्यबुनियादी क्षेत्रों पर काम किया जाएगा।

6. T Chockalingam assumes charge as Director, Finance of State-run Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL). Prior to this, he was heading the finance function as General Manager at BHEL’s Tiruchirappalli Unit.

टी चोकलिंगम ने सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के वित्त निदेशक का पद संभाला। इससे पहले वह भेल की तिरूचिरापल्ली इकाई के महाप्रबंधक के तौर पर वित्तीय कामकाजदेख रहे थे।

7. Yan Su, a prominent Chinese dramatist and songwriter of the People’s Liberation Army (PLA), died.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन पार्टी (पीएलए) के लोकप्रिय नाटककार और गीतकार यान सू का निधन हो गया।
8. Namibia’s national under-19 cricket team defeated Nepal in 2016 International Cricket Council (ICC) U-19 World Cup underway in Bangladesh and qualified for the 2018 U-19 Cricket World Cup in New Zealand.
नामीबिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की मेजबानी में चल रहे यू-19 विश्व कप में नेपाल को हरा दिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप-2018 के लिए क्वलीफाई कर लिया।
9. Indian long-distance runner Kavita Raut qualified for the Rio Olympics in women’s marathon after winning the event in the 12th South Asian Games.
भारत की लंबी दूरी की धाविका कविता राउत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
10. The Union Minister of State (Independent Charge) Development of North-Eastern Region (DoNER) Dr. Jitendra Singh and Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju inaugurated the festival ‘Destination North-East-2016’. The festival is being organised by the Ministry of Development of North-Eastern Region (DoNER) and Ministry of Culture.
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास संबंधी केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह और गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने गंतव्य पूर्वोत्तर-2016 पर्व का उद्घाटन किया। इस पर्व का आयोजन पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है।
11. Chinese soccer legend Zeng Xuelin died. He was 87.
चीन के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी जेंग झुलिन का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।


Top Headlines – 12.02.2016

1. The Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) announced the appointment of India’s nominee, Dr. D.J. Pandian, as the Vice-President, Chief Investment Officer of the newly formed USD 100 billion multilateral development bank.
100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नवगठित निवेश बैंकएशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने भारत के प्रतिनिधि डॉ. डी. जे. पांडियन को उपाध्यक्षमुख्य निवेश अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा की है।
2. Australia announced the appointment of Indian-origin Harinder Sidhu as the country’s next High Commissioner to India. She will replace the outgoing High Commissioner Patrick Suckling.
आस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू को भारत में देश की अगली उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। वह निवर्तमान उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग की जगह लेंगी।
3. Shri Suresh Prabhu, Union Minister of Railways launched three IT enabled projects through Video-Conferencing which included (i) Paperless unreserved ticketing through mobile phone in suburban section of South Central Railway (ii) Pilot Project of hand Held Terminals for TTEs on Northern Railway and (iii) E-booking of disposable linen on trains at New Delhi Railway Station and Nizamuddin Railway Station.
केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ (आईटी) परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में (i) दक्षिण केंद्रीय रेलवे के उपनगरीय सेक्शन में मोबाइल फोन के जरिए कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग (ii) उत्तरी रेलवे में टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल की पायलेट परियोजना (iii) नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों में डिस्पोजेबल चादरों की ई-बुकिंग शामिल है।
4. Acclaimed film director Aurobindo Mukherjee passed away. He was Ninety Seven Years Old.
प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे।
5. A top Indian-origin lawyer in Singapore Devendra Singh has been named as vice-chairman of the Paris-based ‘International Chamber of Commerce Commission’. International Chamber of Commerce Commission is a private sector world business organisation with a central role in global trade and commerce.
सिंगापुर में भारतीय मूल के शीर्ष वकील देवेंद्र सिंह को पेरिस स्थित इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कमिशन’ के उपाध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है। इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कमिशन निजी क्षेत्र का वैश्विक कारोबारी संगठन है और वैश्विक कारोबार एवं वाणिज्य में इसकी केंद्रीय भूमिका है।
6. Ministry of Railways and Governments of Telangana signed Memorandum of Understanding (MoU) for Formation of Joint Venture Companies for Development of Railway Infrastructure in Telangana State.
तेलंगाना में रेलवे से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयुक्त उद्यम कंपनियों के गठन हेतु रेल मंत्रालय और तेलंगाना सरकार ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
7. The Ministry of Women and Child Development has expanded Beti Bachao, Beti Padhao scheme in additional 61 district (covering 11 states). Beti Bachao Beti Padhao (BBBP) Scheme was launched on 22nd January, 2015 at Panipat in Haryana.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को 61 अतिरिक्त जिलों में (11 राज्य शामिल) विस्तारित कर दिया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी, 2015 को प्रारंभ की गई थी।
8. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee laid the foundation stone of an integrated consumer goods manufacturing unit by ITC at Panchla in Howrah.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा जिले में पंचाला में आईटीसी एक एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी।
9. The National Research Development Corporation (NRDC) entered into a Memorandum of Understand (MOU) with Indian Institute of Chemical Biology to promote entrepreneurship.
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने उद्यमशीलता के संवर्धन के लिए भारतीय रासायनिक जीव विज्ञान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।


Top Headlines – 11.02.2016

1. Reliance Industries chairman and managing director Mukesh Ambani has been elected to the prestigious National Academy of Engineering, a non-profit organisation based in the US.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (एनएई) के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
2. Shri R. K. Verma a 1980 batch of Indian Railway Service of Engineers (IRSE) has assumed the charge of the post of Secretary, Railway Board. Before assuming the post of Secretary, Railway Board he was serving as adviser (Public Grievance) to the Minister of State for Railways.
भारतीय अभियांत्रिकी रेल सेवा के 1980 बैच के अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार संभाला। सचिव पदभार सँभालने से पूर्ववह रेल राज्य मंत्री के सलाहकार (लोक शिकायत) के तौर पर सेवारत थे।
3. Memorandum of Understanding (MoU) was signed between Ministry of Railways and Governments of Chhattisgarh for Formation of Joint Venture Companies for Development of Railway Infrastructure in Chhattisgarh State.
छत्तीसगढ़ में रेलवे से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयुक्त उद्यम कंपनियों के गठन हेतु रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
4. Justice Dhirendra Hiralal Waghela was appointed the Chief Justice of the Bombay High Court. He will succeed Justice Mohit S Shah.
न्यायधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को बंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वह मोहित एस शाह का स्थान लेंगे।
5. The Centre will build about 900 km long road for the four Himalayan shrines of Kedarnath, Badrinath, Gangotri and Yamunotri, also known as Chardham. Union Road Transport, Highways and Shipping Minister Nitin Gadkari made this announcement after laying the foundation stone of the 93-km Rampur-Rudrapur-Kathgodam four lane highways in Rudrapur, Uttarakhand.
केन्द्र हिमालय के चारधाम केदारनाथबद्रीनाथगंगोत्री और यमुनोत्री के लिए करीब 900 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा। केन्द्रीय सड़क परिवहनराजमार्ग और पोत मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में रूद्रपुर में 93 किलोमीटर लंबे रामपुर-रूद्रपुर-काठगोदाम चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला रखने के बाद यह घोषणा की।
6. According to CRISIL research, Indian economy is expected to grow at 7.9 percent in the financial year 2016-17. Earlier Crisil estimated a growth of 8.1 percent.
क्रिसिल रिसर्च केअनुसार फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ 7.9 फीसदी रह सकती है। इससे पहले क्रिसिल ने 8.1 फीसदी का अनुमान व्यक्त किया था।
7. UK’s prestigious London School of Economics has released archival documents on Dr B R Ambedkar, one of its famous students and architect of the Indian Constitution, to mark his 125th birth anniversary.
ब्रिटेन के प्रसिद्ध लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने डॉ. बीआर अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर अपने मशहूर छात्र और भारतीय संविधान के निर्माता पर अभिलेखीय दस्तावेज जारी किया है।
8. Manpreeth Kaur senior won Gold while Manpreet Kaur junior took Silver medal in Women’s Shot Put at 12th South Asian Games.
12वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिलाओं के शॉट पुट में मनप्रीत कौर सीनियर ने स्वर्ण जीता जबकि मनप्रीत कौर जूनियर ने रजत पदक जीता।
9. The GIPC released the fourth edition of the U.S. Chamber of Commerce International IP Index “Infinite Possibilities”. India ranked second last in this Index. The Index mapped the IP environment in 38 economies in which Venezuela is at the last after India and America is on the top.
यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के वैश्विक बौद्धिक संपदा केंद्र (जीआईपीसी) ने चौथा सालाना अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक असीमित संभावनाएं’ जारी किया। भारत को नीचे से दूसरा स्थान मिला है। 38 देशों के लिए तैयार किए गए इस सूचकांक में भारत के बाद और सबसे नीचे वेनेजुएला हैजबकि सबसे ऊपर अमेरिका को जगह दी गई है।

Dated: 10-02-2016

1. Nepal’s former prime minister and president of the Nepali Congress Sushil Koirala Passes away. He was Seventy Eight Years old.         

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

2. The 14 day Indo-Nepal Combined Military Exercise Surya Kiran IX at general area, Pithoragarh commenced and will culminate on 21 February 2016.

14 दिवसीय भारत – नेपाल संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास सूर्यकिरण-IX की शुरुआत पिथौरागढ़ में हुई। यह सैन्‍य अभ्‍यास 21 फरवरी 2016 तक चलेगा।

3. Wrestling Federation of India (WFI) chief Brij Bhushan Sharan Singh has been elected the President of South Asian Wrestling Federation. Tabiur Rehman from Bangladesh was elected as the Secretary General of SAWF.    

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव नियुक्त किया गया है।

4. The Central Statistics Office has estimated that country’s GDP will accelerate at 7.6% in the current fiscal 2015-16. This will be the fastest rate of growth in the last 5 years.

केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) ने जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी कर वित्त वर्ष 2015-16 में विकास दर 7.6% रहने का अनुमान व्यक्त किया। विकास दर का यह स्तर बीते पांच साल में सर्वाधिक है।

5. The International Cricket Council announced that The Lord’s will host the final of the Women’s Cricket World Cup in 2017.            

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि लार्ड्स, 2017 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की मेजबानी करेगा।

6. Google’s Sundar Pichai has become the highest paid CEO in the US. Pichai received restricted stock worth about $199 million from the Google parent company Alphabet Inc, which makes him the highest paid CEO in the US. 

गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की ओर से करीब 19.9 करोड़ डॉलर के शेयर दिए जाने के बाद पिचाई ने यह उपलब्धि हासिल की।

7. Indian women weightlifter Sushila Panwar secured gold medal at the 12th South Asian Games. Sushila Panwar lifted a total weight of 198 kg in +75 kg women body weight category.

भारतीय महिला भारोत्तोलक सुशीला पंवार ने 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। सुशीला पंवार ने +75 किलो महिला वर्ग में कुल 198 किलोग्राम वजन उठाया।

8. The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) of India and United States Technical Development Agency (USTDA) signed the Grant Agreement for India Aviation Safety Technical Assistance Phase II in New Delhi. 

भारतीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और अमरीकी प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) ने नई दिल्ली में भारत विमानन सुरक्षा प्रौद्योगिकी सहायता के द्वितीय चरण के लिए अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किए।

9. Union Petroleum and Natural Gas minister Dharmendra Pradhan has released the Hydrocarbon Vision Document 2030 for North East in Guwahati. 

केन्‍द्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने गुवाहाटी में पूर्वोत्‍तर के लिए हाइड्रोकार्बन दृष्टिपत्र 2030 जारी किया।

10. Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ruled against differential pricing for data services giving a big boost to Net Neutrality.         

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण- ट्राई ने नेट निरपेक्षता को बढ़ावा देते हुए डाटा दरों में अलग
अलग शुल्‍क के विरूद्ध निर्णय दिया है।

11. New Zealand cricketer Brendon Barrie McCullum retired from One-Day Internationals (ODIs). He was awarded with ICC Spirit of Cricket Award in 2015.  

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वर्ष 2015 में उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।


Top Headlines – 09.02.2016

1. The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated the state of the art Paradip Refinery in Odisha, to the nation. With this state owned firm has again become country’s top refiner.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में अत्याधुनिक पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित की। इसके साथ ही यह संयंत्र फिर से देश का शीर्ष तेलशोधक कारखाना बन गया है।
2. India and China conducted their first joint tactical exercise in Ladakh. This joint exercise was conducted in Chushul-Moldo area near India-China border.
भारत और चीन की सेनाओं ने पहला रणनीतिक साझा अभ्यास लद्दाख में किया। ये संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत-चीन सरहद के पास चुशुल-मोल्दो इलाके में किया गया।
3. Dr. Mahesh Sharma, the Minister of State (I/C) for Tourism & Culture and Minister of State for Civil Aviation launched the 24×7 Toll Free Tourist Infoline in 12 International Languages including Hindi and English.
केन्द्रीय पर्यटनसंस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) और नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दी और अंग्रेजी सहित 12 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में 24X7 टोल फ्री पर्यटक इन्फोलाइन का शुभारंभ किया।
4. The Central Govrnment of India has approved Jharkhand’s proposal to set up a Sanskrit University in the state’s Deoghar district.
केन्द्र सरकार ने झारखंड सरकार के देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
5. Singer-songwriter Dan Hicks died. Hicks was known as the leader of the acoustic band Dan Hicks and His Hot Licks. He was Seventy Four Year Old..
गायक-गीतकार डेन हिक्स का निधन हो गया। हिक्स एकॉस्टिक बैंड डेन हिक्स और हिज हॉट लिक्स के लिए जाने जाते रहे हैं। वह 74 वर्ष के थे।
6. The Democratic Republic of Congo won the 2016 Africa Nations Championship (CHAN) after beating Mali football team 3-0.
कांगो ने माली की फुटबाल टीम को 3-0 से हराते हुए अफ्रीका नेशंस चैम्पियनशिप-2016 का खिताब जीत लिया।
7. India bagged the gold medal in Compound women’s archery at the 12th South Asian Games (SAG) at the First Ground of the Jawaharlal Nehru Sports Complex.
भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) में जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के फर्स्ट ग्राउंड में आयोजित कंपाउंड महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।
8. North Korea launched a long-range rocket. The rocket was fired from the Tongchang-ri launch station of North Korea.
उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के एक रॉकेट का लांच किया। इस रॉकेट का लांच उत्तर कोरिया के तोंगचांग-री प्रक्षेपण स्टेशन से किया गया।
9. Global software major Wipro Ltd has won a five-year IT infrastructure management deal from Assa Abloy group, a Swedish major in door opening solutions.
वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड को स्वीडन की कंपनी आसा एब्लॉय से पांच वर्ष की अवधि वाला सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अवसंरचना प्रबंधन का एक ठेका मिला।
10. Renowned Urdu and Hindi poet Nida Fazli, He was Seventy Eight Year Old died in Mumbai.
उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का मुंबई में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।


Top Headlines – 08.02.2016
 IMF growth forecast for India hovers around 7.5 % for the 2016-17 fiscal. IMF Chief Christine Lagarde has hoped that India would be able to implement a series of critically important economic reforms for unleashing the country’s growth potential.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार भारत की आर्थिक वृ्द्धि दर 2016-17 के दौरान करीब 7.5% रहने का अनुमान है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने आशा व्यक्त की है कि भारत अपनी आर्थिक वृद्धि क्षमता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार लागू करने में सफल रहेगा।

 Professional forecasters’ survey of the Reserve Bank of India’s (RBI) said the country’s gross value added (GVA) economic growth would be at 7.4% in 2015-16 and at 7.8% in 2016-17.
रिजर्व बैंक के सर्वे ऑफ प्रोफेशनल फॉर कास्टर्स’ के अनुसार 2015-16 में जीवीए के आधार पर जीडीपी ग्रोथरेट 7.4 फीसदी और 2016-17 में 7.8 फीसदी रह सकती है।


 Union Minister of Health and Family Welfare J P Nadda launched Project Sunrise at Imphal for prevention of AIDS in the eight North-Eastern states of the country.
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में एड्स की रोकथाम के लिए इम्‍फाल में प्रोजेक्‍ट सनराईज का शुभारम्‍भ किया  इस परियोजना को पूर्वोत्‍तर के आठ राज्‍यों के बीस जिलों में लागू किया जाएगा।
 An inter-ministerial Heritage Development and Augmentation Yojana (HRIDAY) National Empowered Committee approved development of a heritage park in Amaravati besides developmental works at 1,000 Pillar Temple and Kazipet Durgah and rejuvenation of pond at Padmakshi Temple in Warangal city.

एक अंतर-मंत्रालय समिति राष्ट्रीय धरोहर विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) ने अमरावती में धरोहर उद्यान विकसित करने के अलावा एक हजार खंभों वाले मंदिर और काजी पेट दरगाह को नया रूप देने तथा वारंगल शहर के पद्माक्षी मंदिर के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी।


 Union Urban Development Ministry approved projects worth Rs twelve crore for improving tourist infrastructure in heritage places of Amaravati in Andhra Pradesh and Warangal in Telangana.
शहरी विकास मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में अमरावती और तेलंगाना के वारंगल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक राशि की परियोजना मंजूर की है।


 NASA Astronaut Edgar Mitchell, who was the sixth man to walk on the Moon, died in Florida. He was Eighty five. He was the lunar module pilot on Apollo 14 Mission in 1971.
चांद पर चहल कदमी करने वाले छठे अंतरिक्ष यात्री एडगर मिशेल का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। वह 1971 में अपोलो 14 अभियान के दौरान चांद पर चहलकदमी करने वाले पायलट थे।

 The Labour Ministry inked eight agreements with Uber, Quikr, Monster and Tech Mahindra, among others, in a bid to exploit the potential of the National Career Service (NCS) project, a career portal.
श्रम मंत्रालय ने राष्ट्रीय करिअर सेवा परियोजना की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए रोजगार और करिअर से जुड़े प्रमुख संगठनों ऊबरक्विकरमॉन्सटरटेकमहिन्द्राबाबाजॉब्सइंडिया स्टाफिंग फेडरेशनबज़्मेटिकवेंचर्स और गोल्डफिश के साथ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।


 Indian cyclist T Vijyalakshmi won gold medal in women’s Thirty Kilometer individual time trial event in twelveth South Asian Games.
12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की साइकिलिस्ट टी विजय लक्ष्मी ने महिलाओं की 30 किलोमीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में स्वर्ण पद को हासिल किया।

 Australian all-rounder Shane Watson receives highest bid, Sold to Royal Challengers Bangalore for Rs 9.5 crore in IPL Cricket auction 2016.
आई पी एल क्रिकेट नीलामी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शान वॉटसन सबसे महंगे खिलाड़ी ।रॉयलचैलेंजर्स बंगलौर ने साढ़े 9 करोड़ रूपये में खरीदा।

 The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated to the nation, the National Institute of Science Education and Research at Bhubaneswar.
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भुवनेश्वर मेंराष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एन आई एस ई आर) राष्ट्र को समर्पित किया।


Top Headlines – 06.02.2016   

1. The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated to the nation, Brahmaputra Cracker and Polymer Limited, a petrochemical complex, at Lepetkata, near Dibrugarh. He also dedicated to the nation, the wax plant of Numaligarh Refineries Limited.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिब्रूगढ़ के समीप लेपेटकाटा में एक पेट्रो रसायन परिसरब्रह्मपुत्र क्रेकर एंड पॉलिमर लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड के वैक्स प्लांट (मोम संयंत्र) को भी राष्ट्र के नाम किया।

2. Finance Minister Arun Jaitley launched the official YouTube channel of the Ministry with a view to disseminate information on a real-time basis. The channel will feature videos on major schemes, events, meetings and press conferences related to the ministry.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वास्तविक समय के आधार पर जानकारी के प्रसारण के लिये वित्त मंत्रालय का एक आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया। यह चैनल पर प्रमुख सरकारी स्कीमोंसमारोहोंबैठकोंप्रेस कॉन्फ्रेंस आदि के वीडियो प्रदर्शित होंगे।

3. The Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated the South Asian Games at Guwahati, Assam. The events related to South Asian Games are to be held in Guwahati & Shillong till 16-Feb-2016.This is the biggest sporting extravaganza ever held in the North East India. & the First ever gender equal South Asian Games with men & women participation in all the sports.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुवाहाटी में एक भव्य समारोह में 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ किया। पांच फरवरी 2016 से 16 फरवरी 2016 तक चलने वाले दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन गुवाहाटी और शिलांग में हो रहा है। यह पूर्वोत्तर भारत में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा खेल महोत्सव है। पहली बार इसमें लैंगिक समानता भी देखने को मिलेगी क्योंकि इस बार के दक्षिण एशियाई खेलों में महिला एवं पुरुष खिलाड़ी सभी स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

4. Army Lieutenant General John Nicholson was appointed as the commander of the NATO forces in Afghanistan. His nomination to the post was confirmed by US Senate committee. He succeeded US General John Campbell.     

आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की। उन्होंने यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल का स्थान लिया।

5. ICC appointed Rahul Dravid as member of newly constituted Anti-Corruption Unit Oversight Group.

भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड को आईसीसी की नव नियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी ग्रुप में शामिल किया गया है।

6. Finance Minister inaugurated India Investment Summit 2016 in New Delhi.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत निवेश सम्मेलन, 2016’ का उद्घाटन किया।

7. Mahindra Asset Management Company received markets regulator Sebi’s approval for setting up of mutual fund business.

महिन्द्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली।

8. Indian economy will expand by 7.6 Percent in the third quarter in the current fiscal year. This has been predicted by India Ratings.

देश की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.6% रहेगी। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने यह अनुमान लगाया।

9. India confirmed its participation in the annual amphibious military exercise Cobra Gold in Thailand in 2016.It is the largest Asia-Pacific military exercise and held in Thailand every year.

भारत ने थाईलैंड में कोबरा गोल्ड 2016 सैन्य अभ्यास में भाग लेने की घोषणा की। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है जो प्रत्येक वर्ष थाईलैंड में आयोजित किया जाता है।

10. Bollywood superstar Akshay Kumar will feature in a video campaign by the World Health Organisation to raise awareness about diabetes in India.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत में मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वीडियो अभियान दिखायी देगें।



Top Headlines – 05.02.2016

1. Mrs. Aruna Sethi (ICoAS 1985), Principal Adviser (Cost), took over the charge of Indian Cost Accounts Service (ICoAS) as head. She is the first lady ICoAS officer who has achieved this laurel. She has earlier held important portfolios in Government of India.
श्रीमतीअरुणासेठी (आईसीओएएस 1985) मुख्‍यसलाहकार (लागत) नेभारतीयलागतलेखासेवा (आईसीओएएस) केप्रमुखकेतौरपरप्रभारसंभालाहै।श्रीमतीसेठीपहलीमहिलाआईसीओएएसअधिकारीहैंजिन्‍होंनेयहप्रतिष्‍ठाहासिलकीहै।वहइससेपहलेभारतसरकारकेविभिन्‍नमंत्रालयोंमेंअनेकमहत्‍वपूर्णपदसंभालचुकीहैं।

2.      S.S. Tarapore, former Deputy Governor of the Reserve Bank of India (RBI), passed away. He was 80.
भारतीय रिजर्व बैंक (आर बी आई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएसतारापोर का निधन हो गया । वह 80 वर्ष के थे।

3. Sarangi maestro Pandit Ram Narayan has been selected for the prestigious Bharat Ratna Pandit Bhimsen Joshi Classical Music Award for 2015-2016.
सारंगी वादक पंडित राम नारायण को प्रतिष्ठत भारतरत्न पंडित भीम सेन जोशी जीवन गौरव पुरस्कार 2015-2016 से सम्मानित किया जाएगा।

4. Indian film-maker Kanu Behl directorial Titli bagged the Best First Foreign Film Award conferred by the French Syndicate of Cinema Critics 2016 (FSCC).
भारतीय फिल्म निर्माता कनु बहल द्वारा निर्देशित तितली को फ्रेंच सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स-2016 (एफएससीसी) द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया।

5.      Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group chairman Anil Ambani announced setting up of a centre for research, development and innovation in aerospace technology.
रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। इस केंद्र में अंतरिक्ष से संबंधित अनुसंधानविकास और नवाचार किए जाएंगे।

6.      All twelve Pacific Rim countries signed the US-led Trans-Pacific Partnership (TPP) agreement in New Zealand. This is one of the biggest trade deals in history. The ceremonial signing event on the pact was led by New Zealand Prime Minister John Key and US Trade Representative Mike Froman.
सभी 12 पसिफ़िक-रिम देशों ने अमेरिका की अगुवाई में न्यूज़ीलैण्ड में ट्रांसपसिफ़िक पार्टनर शिप (टीपीपी) समझौता किया। यह विश्व के सबसे बड़े व्यापारिक समझौतों में से एक है। इस पर न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री जॉन की एवं अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि माइक फ्रोमन द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

7. India through the Department of Biotechnology, Ministry of Science and Technology signed a Cooperation Agreement to acquire the status of the Associate Member State European Molecular Biology Organisation (EMBO). This would strengthen scientific interaction and collaborative research between India and Europe in this field. After the signing of an agreement with Singapore by EMBC in July 2015, India will now become second such country outside the European region.
भारत ने यूरोपीय आण्विक जीव विज्ञान संगठन (ईएमबीओ) के एसोसिएट सदस्य देश का दर्जा हासिल करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे इस क्षेत्र में भारत और यूरोप के बीच वैज्ञानिक वार्ता और सहयोगात्मक अनुसंधान मजबूत करने में मदद मिलेगी। जुलाई, 2015 में ईएमबीसी द्वारा सिंगापुर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद भारत यूरोपीय क्षेत्र से बाहर का अब ऐ


Top Headlines – 04.02.2016   

1. National Investment and Infrastructure Fund (NIIF) Ltd. has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with RUSNANO OJSC of Russia. Both NIIF and RUSNANO have agreed to Set-Up the Russia-India High Technology Private Equity Fund for Joint Implementation of Investments into Projects in India.

नेशनल इन्वे स्टuमेंट एंड इन्फ्रा स्ट्रfक्च र फंड (एनआईआईएफ) लिमिटेड और रूसी कंपनी रसनैनो ओजेएससी के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। एनआईआईएफ और रसनैनोदोनों ने इसके लिए रूस-इंडिया हाई टेक्नोकलॉजी प्राइवेट इक्विटी फंड स्थादपित करने पर भी सहमति व्यक्त की है।
2. India and Brunei signed Three Memorandums of Understanding (MoUs) to deepen bilateral cooperation in health, defence and on cooperation in youth and sports affairs. The MoUs were signed in Brunei capital Bandar Seri Begawan during the Vice President Hamid Ansari’s 3-day visit to the country.
भारत एवं ब्रुनेई ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु स्वास्थ्य क्षेत्ररक्षा क्षेत्र और युवा एवं खेल मामलों में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये। ये समझौते ब्रुनेई की राजधानी बांदर सेरी बेगावन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित किये गये ।
3. The Union Minister for Science & Technology & Earth Sciences, Dr. Harsh Vardhan, inaugurated a unique MAGIC (Modular, Agile, Intensified & Continuous) Process Lab at CSIR-National Chemical Laboratory (CSIR-NCL) Pune.
केंद्रीय विज्ञानप्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पुणे के सीएसआईआर-नेशनल केमिकल लेब्रोट्ररी में (सीएसआईआर-एनसीएल) में अनोखे मैजिक (एमएजीआईसी- मॉड्यूलरएजाइलइन्टेंसिफाइड एंड कंटीन्यूस) प्रोसेस लैब का उद्घाटन किया।
4. The President of India, Shri Pranab Mukherjee inaugurated the Counter-Terrorism Conference- 2016 at Jaipur.
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जयपुर में आतंकवाद निरोधक सम्मेलन 2016 का उद्घाटन किया।
5. Veteran Urdu short story writer, poet and journalist Intizar Husain Died. He was Ninety three years Old. He was the first Pakistani author ever to be nominated for the Man Booker International Prize for fiction.
उर्दू कथा लेखकउपन्यासकारकवि और स्तंभकार इंतज़ार हुसैन का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। वह पहले पाकिस्तानी और उर्दू लेखक थे जिन्हें प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
6. Former Congress Leader and Lok Sabha speaker Balram Jakhar Died. He was Ninety Two years old.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के पूर्व स्पीकर बलराम जाखड़ का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
7. Russia’s state arms trader Rosoboronexport has provided India with the final consignment of Mi-17V-5 helicopters.
रूस की रोस्टेक स्टेट कारपोरेशन की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने भारत को तीन एमआई-17वी-सैन्य मालवाहक हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप सौंप दी।
8. The cabinet gave its approval to allow the Railways Ministry to form joint venture (JV) companies with the state governments to mobilize resources for undertaking various rail infrastructure projects in states.
केंद्रीय मंत्रिमंडल नेविभिन्न राज्यों में विभिन्न रेल परियोजनाओं पर कार्य करने हेतु संसाधनों का उपयोग करने के लियेरेल मंत्रालय को राज्य सरकारों के साथ संयुक्त उपक्रम कंपनी स्थापित करने को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
9. The union cabinet approved the creation of a supernumerary post in the rank of air marshal in the Indian Air Force for Seventeen months in compliance with the Armed Forces Tribunal orders.
केंद्रीय कैबिनेट ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण आदेशों के अनुपालन में भारतीय वायुसेना में 17 माह के लिये एयर मार्शल रैंक का एक अतिरिक्त पद सृजित किये जाने को स्वीकृति दी है।
10. Joint Declaration was signed between India and Germany on the extension of the tenure of the Indo-German Science And Technology Centre (IGSTC) from 2017 till 2022.
भारत और जर्मनी ने इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (आईजीएसटीसी) की अवधि पांच साल बढ़ाकर 2017 से 2022 करने के लिये एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
11. The President of India, Shri Pranab Mukherjee conferred the Honorary Rank of General of the Indian Army on Prakhyata Trisahkati-Patta General Rajendra Chhetri, Chief of the Army Staff, Nepalese Army, for his commendable military prowess and immeasurable contribution to fostering Nepal’s long and friendly association with India.
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष प्रख्यात त्रिसहकति-पट्टा जनरल राजेन्द्र छेत्री को उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने में उनके बेशुमार योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की है।
12. Major General Jai Shanker Menon of the Indian Army, has been appointed as the head of Mission and Force Commander of the United Nations Disengagement Observer Force (UNDOF) stationed in Golan to maintain the ceasefire between Israeli and Syrian forces.He succeeds Nepal’s Lt Gen Purna Chandra Thapa.
भारतीय सेना के मेजर जनरल जयशंकर मेनन को इजरायल और सीरिया के बीच संघर्ष विराम बनाये रखने के लिये गोलान में तैनात संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना (UNDOF) का मिशन प्रमुख और कमांडर नियुक्त किया गया है। उन्होंने नेपाल के लेफ्टिनेंट जनरल पूर्ण चंद्र थापा का स्थान लिया है।


Top Headlines – 03.02.2016

1. Senior IPS officer Archana Ramasundaram has been appointed Director General of Sashastra Seema Bal (SSB), the first woman to head a paramilitary force.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्चना रामासुंदरम को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह किसी भी अर्धसैनिक बल की पहली महिला प्रमुख हैं।
2. Shri Suresh Prabhu Inaugurated and Launched Works Module of Indian Railways E-Procurement System (IREPS) and Implementation of e-Tendering in Works Contracts. This Portal will enable railways to implement e-governance in Works Contract with facilities like creation and publication of tenders online, enable tenderers to view tenders, submit their requisite amount and bid offers online.
श्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के वर्क्स मॉड्यूल और कार्य अनुबंधों में ई-टेंडरिंग के कार्यान्वयन का उद्घाटन और लोकार्पण किया। यह पोर्टल रेलवे को कार्य अनुबंधों में निविदाओं के ऑनलाइन सृजन और प्रकाशन जैसी सुविधाओं को लागू करनेनिविदाकर्ताओं को निविदाओं को देखने में सक्षम बनाने और ऑनलाइन अपनी अपेक्षित राशि और बोली के प्रस्ताव जमा करने में सक्षम बनाएगा।
3. Google’s parent company, Alphabet overtakes Apple as the most valuable company in the world. Alphabet left Apple behind in terms of market capitalisation.
गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेटएप्पल को पीछे छोड़ते हुये दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। एल्फाबेट ने बाजार पूँजीकरण के लिहाज से एप्पल को पीछे छोड़ा है।
4. The Reserve Bank of India has kept the policy rates unchanged in its sixth bi-monthly monetary policy. RBI left the key repo rate unchanged at 6.75 % and CRR at 4 %.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी छठी मौद्रिक नीति समीक्षा के तहत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.75 फीसदी और सीआरआर को फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है।
5. Saroj Kumar Jha has been appointed to a key position in the World Bank. Jha till last week was World Bank’s Regional Director for Central Asia. Jha assumed the position of Senior Director for the Fragility, Conflict and Violence Group at the World Bank.
सरोज कुमार झा को विश्व बैंक में एक महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। पिछले सप्ताह तक विश्वबैंक के क्षेत्रीय निदेशक (मध्य एशिया) के पद पर तैनात रहे झा ने बैंक में वरिष्ठ निदेशक (टकराव एवं हिंसा समूह) का पदभार संभाला है।
6. IAS Officer Dr. Shyam S Agarwal of 1980 batch of Rajasthan took over as new Secretary of Ministry of Tribal Affairs.
भारतीय प्रशासनिक सेवाराजस्थान के 1980 बैच के अधिकारी डॉ. श्याम एस. अग्रवाल ने जनजातीय मामले मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला है।
7. South Korea’s golf player Song Young-han held off top seed world number one American star Jordan Spieth to win SMBC Singapore Open title.
दक्षिण कोरिया के गोल्फ खिलाड़ी सोंग यूंगहान ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी स्टार जॉर्डन स्पीथ को पीछे छोड़ते हुए एसएमबीसी सिंगापुर ओपन खिताब जीता है।
8. The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has entered into two bilateral Advance Pricing Agreements (APAs) with United Kingdom. With this signing, CBDT has concluded three bilateral APAs.
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ब्रिटेन के साथ दो द्विपक्षीय उन्नत मूल्य सन्धि की। सन्धि पर हस्ताक्षर के साथ केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तीन द्विपक्षीय सन्धियां हुईं।
9. Chinese authorities have named an asteroid after scientist Tu Youyou who won the 2015 Nobel Prize for Physiology or Medicine for her work with artemisinin, which is now widely used to fight malaria.
चीन के प्रशासन ने देश की वैज्ञानिक तू यूयू के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नामकरण किया है।तू यूयू ने अपनी आर्टिमीसिनि दवा के लिए फिजियोलॉजी और चिकित्सा क्षेत्र में साल 2015 का नोबेल पुरस्कार जीता था। उनकी इस दवा का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में किया जाता है।
10. The Foundation stone of Borehole Geophysics Research Laboratory (BGRL) was laid down at Karad to understand Earthquakes Mechanism in the Koyna Region of Maharastra.
महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र में भूकंप की क्रिया विधि को समझने के लिए कराड में बोरहोल जियोफिजिक्स रिसर्च लेब्रोट्रेरी की आधारशिला रखी गई।
11. Bangladesh Cabinet approved the draft of a proposed Citizenship Law, 2016 that was framed by amalgamating two existing laws and expanding scopes for dual citizenship for expatriate Bangladeshi nationals.
बांग्लादेश मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित दोहरी नागरिकता कानून, 2016 को मंजूरी दी। इसे दो अधिनियमों को मिलाकर तैयार किया गया है जिसके तहत प्रवासी बंगलादेशी नागरिकों के लिए दोहरी नागरिकता का प्रावधान है।
12. The World Bank has approved loans of US 100 million dollars to north China’s Hebei Province to help build a clean energy heating system.


विश्व बैक ने स्वच्छ ऊर्जा ताप प्रणाली के निर्माण के लिए चीन के हेबेई प्रांत को 100 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण की मजूरी दे दी है।

8 comments:

  1. I have reached to your website in search of some government jobs. Here I saw a grand collection of current affairs news, that is quit helpful for the preparation of competitive exams. But I request you to provide some sarkari naukri info too.

    ReplyDelete
  2. Hi, Your Post is extremely knowledgeable for me. A lot of thanks for share with us.
    Buy SSC Books Online

    ReplyDelete
  3. Wooow Great post i loved it Very informative
    Model Question paper

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. I simply want to give you a huge thumbs up for the great info you have got here on this post.
    Python Online training
    Python Course institute in Bangalore

    ReplyDelete
  6. very good information in the article. It is very Information. If you want to know Best Information on the Institutes check
    List of Best Coaching center
    Best CLAT Coaching classes in mumbai

    ReplyDelete